Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

रांची:-कचहरी से कांटाटोली तक सड़क पर पार्किंग बंद, 31 पार्किंग स्थलों पर गाड़ी करें खड़ी...

रांची : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बुधवार को रांची नगर निगम कार्यालय में एक बैठक हुई। नगर आयुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ट्रैफिक से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए। कचहरी से कांटाटोली तक पार्किंग बंद इस रास्ते पर सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने से जाम लगता है। अब यहां पार्किंग नहीं होगी। निगम जल्द वैकल्पिक पार्किंग स्थल की जानकारी देगा। रिक्शा-ऑटो के लिए ये जगह तय रिक्शा और ऑटो चालकों को अब केवल निर्धारित जगहों से ही सवारी लेनी और छोड़नी होगी, ताकि ट्रैफिक में रुकावट न हो। दुकानों के सामने पार्किंग पर रोक दुकानदार अपनी दुकानों के सामने गाड़ी नहीं खड़ी कर सकेंगे। इसके लिए निगम अभियान चलाएगा। 31 वैध पार्किंग स्थल पर खड़ी करें गाड़ियां निगम ने शहर में 31 जगहों को वैध पार्किंग स्थल घोषित किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी गाड़ियां केवल इन्हीं जगहों पर खड़ी करें। गलत पार्किंग पर होगी कार्रवाई जो लोग नियम तोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त संदीप कुमार ने लोगों से तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें