Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 27 अप्रैल 2025

झारखंड:- ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ पंचलींगेश्वर स्थित श्री श्री ग्रामेश्वर महादेव के पवित्र आध्यात्मिक पर्व शीतलषष्ठी (शिव विवाह) के अवसर पर दिनांक 30 मई‌ को दिया जाएगा झारखंड राज्य से श्री प्रदीप कुमार दास को *साहित्य श्री सम्मान*

झारखंड राज्य से श्री प्रदीप कुमार दास को *साहित्य श्री सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ पंचपल्ली स्थित श्री श्री ग्रामेश्वर महादेव के पवित्र आध्यात्मिक पर्व शीतलषष्ठी (शिव विवाह) के अवसर पर दिनांक 30 मई‌ को दिया जाएगा। इस अवसर पर ओडिशा के महामहिम राज्यपाल श्री हरिबाबु कूम्भपती अपने करकमलों से प्रदीप कुमार दास को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि श्री प्रदीप कुमार दास झारखंड राज्य में अपनी मातृभाषा ओडिया में पुस्तक, कविता, प्रबंध आदि रचने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन का दीर्घ समय ओडिया भाषा को प्राधान्यता देने में व्यतीत किया है और विभिन्न सामाजिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें