मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क', 30 हजार किलोमीटर तक कोई 'मोड़' नहीं, रास्ते में पड़ते हैं 14 देश..
दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क', 30 हजार किलोमीटर तक कोई 'मोड़' नहीं, रास्ते में पड़ते हैं 14 देश..
क्या आप ऐसी कल्पना कर सकते हैं कि किसी सड़क पर 30,000 किलोमीटर तक कोई मोड़ या कट न हो. यानी कि एक बार रोड पर चले गए तो पूरा करके ही लौटना पड़ेगा. आइए जानते हैं इस रोड के बारे में.दुनिया की सबसे लंबी सड़क पैन-अमेरिकन हाईवे है, जो 30,000 किलोमीटर लंबी है और 14 देशों से होकर गुजरती है. इस हाईवे पर लगभग 30,000 किलोमीटर तक कोई मोड़ या कट नहीं आता है.पैन-अमेरिकन हाईवे जिन देशों से गुजरता है उनमें कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरस, अल साल्वाडोर, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, पेरू, बोलीविया, चिली और अर्जेंटीना शामिल हैं.लगभग 30,000 किलोमीटर तक बिना मोड़ वाला पैन-अमेरिकन हाईवे सड़क उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती है, और इस पर यात्रा करने में लगभग 5-6 महीने लग सकते हैं.भारत की सबसे लंबी सड़क एनएच 44 है, जो श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाती है और 4,112 किलोमीटर लंबी है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें