Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-27 करोड़ की सड़क परियोजना पर उठे सवाल, मानुषमुड़िया में ग्रामीणों ने जताया विरोध

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-गुरुवार को चाकुलिया-मटिहाना मार्ग पर बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क पर कोई गड्ढा तक नहीं था, उसे फिर से बनाने का कोई औचित्य नहीं बनता, और यह 27 करोड़ रुपए की सार्वजनिक धनराशि की बर्बादी है. फूलमनी मुर्मू ने निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि, "यह सड़क पहले से अच्छी स्थिति में थी. अब जो निर्माण किया जा रहा है.वह भी घटिया स्तर का है. आज बन रही है, कल उखड़ रही है. इसमें कई खामियां है. दो-चार दिन में ही यह सड़क फिर से खराब हो जाएगी. इस संदिग्ध निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराना बेहद ज़रूरी है. इस संबंध में वे पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्या मित्तल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगी. ग्रामीणों अहिल्या पातर, गौरी पातर,लुस्की टुडू, जोसना हेंब्रम,शमाली टुडू,बुधनी सोरेन, कोची पातर, सीता पातर, रुकी पातर, उत्तम पातर, राम पातर, तुतुल कुंडू, सोमनाथ राणा,रमेश मुर्मू, विश्वजीत राणा आदि ने भी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सही-सलामत सड़क को तोड़कर दोबारा निर्माण कराना जनता के पैसों की खुली लूट है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें