Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

24 साल की मानसी घोष ने जीता ‘इंडियन आइडल’ का खिताब, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली 15 लाख की प्राइज मनी

 संवाददाता:-मुंबई


मुंबई:- सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विनर का नाम सामने आ गया है। 24 साल की मानसी घोष ने यह खिताब अपने नाम किया है।लगभग 5 महीने से टीवी पर चल रहा सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ 6 अप्रैल को खत्म हो गया है। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां इसके विनर की घोषणा की गई। इस सीजन का खिताब मानसी घोष ने अपने नाम किया। मानसी ने पहले टॉप 3 में अपनी जगह बनाई और फिर शुभोजीत चक्रबर्ती को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की। सिर्फ इतना नहीं, मानसी को 15 लाख की प्राइज मनी के साथ-साथ एक ब्रांड न्यू कार और बॉश की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर भी मिला है। बता दें कि मानसी घोष को विनर शुरुआत से ही माना जा रहा था, वह ट्रेंडिंग पोल में भी आगे चल रही थीं। *टॉप 3 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई थी जगह* मानसी के साथ टॉप 3 में शुभोजीत चक्रबर्ती और स्नेहा शंकर ने जगह बनाई थी। एक तरफ जहां सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मानसी ने शो का खिताब जीता, वहीं शुभोजीत चक्रबर्ती फर्स्ट रनर अप रहे और स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। इन दोनों को चैनल की तरफ से 5-5 लाख रुपये का चेक दिया गया। स्नेहा शंकर भेल ही इस सीजन की सेकेंड रनर-अप रहीं हो, लेकिन वह अपनी सिंगिंग से पहले ही सुर्खियों में आ चुकी हैं। स्नेहा को फिनाले से पहले ही एक बड़ा ब्रेक मिला। टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने उनके टैलेंट से प्रभावित होकर उन्हें एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है, जो उनके म्यूजिक करियर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। *कोलकाता की रहने वाली हैं मानसी* ‘इंडियन आइडल 15’ का खिताब अपने नाम करने वाली मानसी अभी सिर्फ 24 साल की हैं और वह मुख्य रूप से कोलकाता के पाइकपारा, दमदम इलाके में रहती हैं। इन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 2018 में हायर सेकेंड्री पूरा किया और इंग्लिश में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं। *ये थे फिनाले के खास गेस्ट* ‘इंडियन आइडल 15’ को श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने जज किया। उनके मार्गदर्शन कंटेस्टेंट्स को सप्ताह दर सप्ताह अपने प्रदर्शन को निखारने में मदद की। वहीं, शो को होस्ट आदित्य नारायण ने किया, जिन्होंने अपने चार्म से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा शो के ग्रैंड फिनाले में 90 के दशक की थीम रखी गई, जहां रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, सिंगर मीका सिंह गेस्ट बनकर आए थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें