Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

सरायकेला खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार।
कुचाई प्रखंड के बिरसा स्टेडियम मैदान में कुचाई क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ जिला सरायकेला खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सीनाराम बीदरा भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल दास ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैंपियन रहे

 Haiburuconstruction chaibasa team ko 13000, runner team old is gold barabaambu ko ₹10000, मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारी गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव-गांव के नई प्रतिभा युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था उन्होंने क्रिकेट खेल के जरिए अपना नाम रोशन किया था। 

श्री बोदरा ने कहा कि खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता आपकी कदम चूमेगी। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट का प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत पान,अनुराग सीय, अरुण लीहार, गंगाराम सीय, मुकेश तांती, भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें