दुगनी एवं खरसावां प्रशिक्षण केंद्र में होंगे शामिल
खरसावां पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय फुटबॉल एवं तीरंदाजी के प्रशिक्षण केदो के लिए आगामी 16 एवं 17 अप्रैल को चयन ट्रायल लिया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां एवंu आवासीय तीरंदाजी अकादमी दुगनी के लिए आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष के बीच उम्र वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा
जिसका कट ऑफ तिथि 1 अप्रैल 2025 होगा. चयन शिविर में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो विद्यालय से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. स्किल एवं बैटरी टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल के लिए प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी जबकि आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के लिए बी श्रीनिवास राव से संपर्क किया जा सकता है. विदित हो कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित इन केदो में खिलाड़ियों को बेहतर आवासीय प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाती है.
मणिपुर में एस जी एफ आई द्वारा आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में खरसावां के आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों में दशरथ मार्डी, विशाल महतो, राजू टुडू एवं रोहित हेंब्रम शामिल हैं। ये चारों खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खरसावां के चार खिलाड़ियों का झारखंड टीम के लिए चयनित होने पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार ने हर्ष प्रकट किया है। इन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक बलराम महतो संजय सुंडी के साथ-साथ मैटर पिनाकी रंजन को भी बधाई दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें