रांची में पहली बार 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो होगा। आसमान में नौ फाइटर पायलट अपना कौशल दिखाएंगे। एयर शो नामकुम आर्मी ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में एंट्री फ्री है। सुबह 9.45 से 10.45 तक यह आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि रांची का आसमान जीवंत हो उठेगा, जब सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम एयर शो करेगी। 17 अप्रैल को पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें