बहरागोड़ा: छोटा पारुलिया गांव के सर्वजनिन हरिनाम संकीर्तन में गुरुवार से रविवार तक सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जबकि गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच शंख घंटा के साथ पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति शाम मंदिर से पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए लाकर हरि मंडप में स्थापित की। इसकेः पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा के लिए सैकड़ों भक्त जुटे थे।कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा और पश्चिम बंगाल से आये हुए संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा। हर दिन 5 बजे से लेकर 10 बजे तक महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। कीर्तन देखने आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है। यहां रात को आलोक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव रविवार को होगा। मौके पर कमिटी के सारे सदस्य उपस्थित होकर अनुष्ठान को सफल बनाने में जुड़े हुए हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें