बरसोल:- बरसोल के मानुषमुड़िया गांव में मंगलवार वार्षिक 13 मौजा का शीतला पूजा धूम धाम से ममौजा का शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया.नाया गया.पुजारी प्रणव पंडा ने गांव के बड़ा तालाब से सैकड़ों पुरूष और महिला मिल कर कीर्तन,संख,घंटा बेंड पार्टी बजाकर कलस लाये. फिर पेड़ के निचे पूजा शुरु हुआ. ग्रामीण के मुताबिक पहले गॉव के आस पास सभी देबि देवताओँ को आह्वान किया गया ,फिर महिलाओं ने कतार में लग कर एक एक करके पूजा किये दिप जलाए अपना मनोकामना के लिए शीतला मा से पूजा किये . पुजा करने आये महिलाओं के मुताबिक परिबार के रोग निबारण और शांति के लिए उक्त पूजा की जाती है . इस मौके पर गॉव के आस पास किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है .शाम को प्रशाद बितरण किया गया . रात में शीतला मा की झंडा गॉव के चारों और बड़ी धूमधाम के साथ लगाया गया . ग्रमीणों का मानना है कि ऐसा करने से गॉव में बड़ी बीमारी नहीं फैलती है . रात में माता के गुणगान किया गया.कमिटी के लोगों ने पूजा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.
मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया गांव में 13 मौजा का लोग शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें