Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

जमशेदपुर में 01-04-2025 को स्थित सिद्धु काह्नु ओड़िया विद्यालय में 89वी उत्कल दिवस मनाया गया।

जमशेदपुर में 01-04-2025 को स्थित सिद्धु काह्नु ओड़िया विद्यालय में 89वी उत्कल दिवस मनाया गया।इस उत्कलीय महापर्व के कार्यक्रम में उत्कल सम्मीलनी के झारखंड राज्य पूर्व सिंहभूमि जिला सचिव श्री प्रदीप कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्माननीय अतिथि के रूप में उत्कल सम्मीलनी के उपाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार दास तथा पर्यवेक्षक श्री जयराम दासपात्रा एवं विद्यालय के महासचिव श्री श्याम चंद्र हंसदा, कूनाराम बेसरा वरिष्ठ सदस्य, कोशाध्यक्ष श्री राम चंद्र सोरेन एवं माननीय अतिथि श्री जितेंद्र कुमार गोछायत के साथ विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से और उपस्थित समस्त मान्यगण द्वारा श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र माता सुभद्राऔर स्वतंत्रता संग्रामी श्री सिद्धु मुर्मू एवं श्री काह्नु मुर्मू तथा ओडिशा के महापुरुषों‌के फोटोचित्र पर पुष्पमाल्यार्पण किया गया। प्रदीप प्रज्वलन करने के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा "बंदे उत्कल जननी" ओडिशा का राष्ट्रीय संगीत गाया गया। तत्पश्चात् अतिथियोंविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान पूर्वक सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार दास ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे उत्कल के महापुरुषों के उदाहरण स्वरूप मातृभाषा और मातृभूमि प्रति ममता रखकर स्वयं को एक देश के सुनागरिक बनाकर समाज में अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ अतिथि श्री जयराम दास पात्र ने छात्र-छात्राओं को अपने मातृभाषा में अच्छे से अध्ययन करके स्वयं को अच्छे से विकसित करने और मातृभूमि तथा मातृभाषा की मर्यादा अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कृति छात्रों में प्रथम दासरथी मारांडी, द्वितीय नंदिनी मुर्मू, तृतीय नुका प्रभा हंसदा। रंगोली प्रतियोगिता में - प्रथम सविता मारांडी, द्वितीय लक्ष्मी हंसदा, तृतीय लक्ष्मी टुडू।
विद्यालय के महासचिव श्री श्याम चंद्र हंसदा, कोशाध्यक्ष श्री राम चंद्र सोरेन, वरिष्ठ सदस्य श्री कूना राम बेसरा को ओड़िया भाषा संरक्षण में योगदान हेतु पूर्व सिंहभूमि जिला उत्कल सम्मेलन की ओर से जिला सचिव श्री प्रदीप कुमार दास, और जिले के उपसभापति श्री प्रवीन कुमार दास द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल रूपान्तर देने और कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अंत में श्रीमती सुलोचना मुर्मू ने समस्त सभा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें