विश्व हिंदू परिषद सराइकेला खरसवाँ ज़िला की ज़िला बैठक आदित्यपुर एशिया भवन में आयोजित की गई | जिसमे प्रांत संगठन मंत्री श्री देवी सिंह जी ,विभाग संगठन मंत्री मिथलेश जी ,ज़िला अध्यक्ष डॉ जे एन दास जी ,विभाग मंत्री अरुण जी ,भगवान सिंह जी ,मंत्री उमकान्त जी ,अजय मिश्रा ,अनीता सुक्ला दीदी ,सानु सिंह ,धनंजय स्वर्णकार ,रुपेश गोराई जी ,संतोष जी और किशन गोराई आदि काफ़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता उपस्थित थे !संगठन के विस्तार ,रामउत्सव तथा प्रशिक्षण वर्ग के बारे में चर्चा की गई !
डॉ जे एन दास के ज़िला अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला ज़िला बैठक था जिसमे गर्मजोशी से सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का स्वागत और अभिनंदन किया
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें