Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 30 मार्च 2025

Seraikela: सेवानिवृत शिक्षक जुगल किशोर कवि का निधन

सरायकेला* :- जिला मुख्यालय स्थित हंसाउड़ी कॉलोनी के जुगल किशोर कवि का निधन रविवार करीब शाम 5:45 बजे हुआ वह करीब 6-7 महीनों से बीमार चल रहे थे वह करीब 87 वर्ष के थे उनका इलाज नियमित रूप से भुवनेश्वर के अल्टीमेट सम अस्पताल में चल रहा था अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवा दी काफी परोपकारी और जिंदादिल किस्म के व्यक्तित्व के धनी थे दिखावटी से दूर और अंतर्मन से लोगों के प्रति परोपकार करने की भावना उनमें प्रबल मात्रा में थी यह व्यक्तित्व उन्हें अलग पहचान दिया चारों ओर सरायकेला के आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी और उनके शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए एक साधारण परिवार में जन्मे श्री जुगल किशोर कवि प्रारंभ से शिक्षा, शिक्षक और छात्र प्रेमी रहे और अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए |

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें