सरायकेला जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह शनिवार को टाटा- सरायकेला मार्ग पर स्थित फोर सीजन रिसोर्ट कांड्रा में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी कंदरा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू सहित संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार मौजूद रहे |
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही आगामी पर्व- त्यौहारों में मिलकर समाज हित में काम करने का संकल्प लिया. इससे पूर्व क्लब का एजीएम संपन्न हुआ जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा हुई. बता दें कि विगत चार वर्षों से प्रेस क्लब जिले में सक्रिय हैं और पत्रकार हित को लेकर लगातार कार्यरत हैं. प्रेस क्लब के क्रियाकलापों की सराहना उपायुक्त ने करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ और सर्फ पत्रकार हित की बात करता है यह देखना अच्छा लगता है. इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने जिला प्रशासन से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा.
इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू उर्फ केबु, महासचिव रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, रासबिहारी मंडल, विपिन वार्ष्णेय, अरुण माझी, विश्वरूप पंडा, सुनील गुप्ता, सुमित सिंह, के दुर्गा राव, गणेश सरकार, अजय महतो, सुमन मोदक सहित क्लब से जुड़े 60 से 65 पत्रकार शामिल हुए.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें