Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 25 मार्च 2025

OYO का बड़ा धमाका ऑफर!, अब 5 दिन तक होटल में ठहरें बिल्कुल मुफ्त

OYO के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रूम बुक कर सकते हैं। किसी भी समय होटल में Check-in कर सकते हैं और पांच दिन तक वहां ठहर सकते हैं
 होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए शानदार मौका है! OYO ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा देते हुए पांच दिनों तक मुफ्त में रुकने का ऑफर पेश किया है।

बिना कोई खर्च किए बुक करें रूम
OYO फाउंडर ने किया ऐलान
जल्द करें बुकिंग, ऑफर सीमित समय के लिए
यह Offer देशभर में 1000 से अधिक होटलों में लागू होगा, जिसमें प्रीमियम, बजट और टाउनहाउस कैटेगरी (Premium, Budget and Townhouse Categories) के होटल शामिल हैं।
बिना कोई खर्च किए बुक करें रूम
OYO के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रूम बुक कर सकते हैं। किसी भी समय होटल में Check-in कर सकते हैं और पांच दिन तक वहां ठहर सकते हैं।

यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो अक्सर यात्रा करते हैं या फिर किसी खास मौके पर होटल में रुकने की योजना बना रहे हैं।

OYO फाउंडर ने किया ऐलान
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने इस शानदार ऑफर की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर दी। उन्होंने कहा, “इस वीकेंड को और खास बनाएं।

यात्रा करें, अपनों से मिलें और खूबसूरत पलों को यादगार बनाएं।” उनके इस पोस्ट के बाद OYO के इस नए ऑफर को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें