भजन संध्या में धनबाद से आए ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपने भजनो से समां बांधा दिया। भजन संध्या कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन समाजसेवी गुरु प्रसाद सारंगी एवं शिवो नायक ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। वही उन्हे अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। रात्रि से भजन संध्या का दौर शुरू हुआ
भजन संध्या में धनबाद से आए हुए सुप्रसिद्ध गायक सुदेश सिंह, कुमार बबलु, मुन्ना यशस्वी, माास्टर जुगनु, श्वेता तिवारी, संधीर प्रमाणिक, श्वेता कुमार, उमेश सिंह ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मेरा भोला है भंडारी‐‐‐, राम जी से राम राम कहियो‐‐‐, भोले का दरबार सजा है‐‐‐, घर आजे माता‐‐‐, मैं थारे धोक लगता.., बालाजी का दर्शन सूं पार लगे संकट‐‐‐, मीठे बोल हदय से तोल यही जीवन का मोल..,कान्हा ने बजाई बांसुरी दौडी चली आई राधेरानी.., जय जय गणेश पधारे‐‐‐, मेरा भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा‐‐‐, हाथी ना घोडा ना पैदल सवारी‐‐‐,आदि भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भक्ति नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। सहित भजनों की प्रस्तुति देकर अतिथियों व श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, समाजसेवी गुरु प्रसाद सारंगी, शिवो नायक सहित हर महादेव समिति छोटा शिव मंदिर बाजारसाई पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें