Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 24 मार्च 2025

Kharsawan: पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर पर स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी के याद में एक शोक सभा का आयोजन

खरसावां : श्री श्री 108 MAA basanti पूजा समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में हुई। पिछले दिन पूजा समिति के सदस्य खरसावां, तलसाई निवासी जगन्नाथ पाणी जो कि निधन हो गया था। पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर पर स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी के याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए MAA basanti पूजा कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी हम सबके बीच आज नहीं है उनकी याद हमेशा रहेगा उन्होंने प्रत्येक वर्ष पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पूजा समिति के सचिव कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी ने उड़ीसा के राउरकेला में नौकरी से अवसर प्राप्त कर जब अपने जन्म भूमि खरसावां लोट तो MAA basanti पूजा समिति सदस्य के रूप में मां का सेवा निष्ठा पूर्वक करते आ रहे थे लेकिन आज बड़ी दुख की बात है उन्होंने हमारे बीच नहीं रहे इसका कमी हो रहा है। 

MAA basanti माता से प्रार्थना है कि उनकी चरण में स्थान दें। कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण समाज एवं पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वर्गीय जगन्नाथ पाणी याद में 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

 इस शोक सभा में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र आचार्य, कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, सुकदेव पति, पंकज मिश्रा, हरि कुमार दाश, सुबोध चरण पाणी, अभय शंकर नंद, अशोक षाड़ंगी, प्रीति रंजन नंद, राजेश मिश्रा, सुजीत हाजरा, सुशील षाड़ंगी, सरोज मिश्रा, प्रवीण कुमार षाड़ंगी, रणजीत मिश्रा, बिपलब पाणी, रुपेश नंद,

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें