पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के 2 गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में 2 उग्रवादियों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, फूलझरी नदी किनारे पीएलएफआई संगठन के 2 गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि संगठन के कुछ सदस्य नया गुट बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह संघर्ष हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने 2 शव बरामद किए, जिनकी पहचान परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सर्च अभियान में पुलिस को घटनास्थल से मैगजीन सहित एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 12 बोर की 2 जिंदा गोलियां, 3 मोबाइल फोन, पीएलएफआई की लेवी रसीद, काले रंग का पिट्ठू बैग और 402 रुपये नकद मिले हैं. वहीं बारी माइलडीह गांव परवेल सांडी पूर्ति पर बंदगांव थाने में 3 आपराधिक मामले दर्ज थे। मुरुमबुस गांव निवासी आशिक तांती उर्फ गुलटु पर बंदगांव थाने में 2 मामले दर्ज थे. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह मामला पीएलएफआई संगठन के आंतरिक विवाद से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में सर्च अभियान जारी है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें