झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में इस योजना का शुभारंभ किया. यह बीमा योजना टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से लागू की गई है. इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
2014 में बनी थी योजना, 2025 में मिली मंजूरी
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का प्रस्ताव 2014 में लाया गया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका. जनवरी 2025 में सरकार ने इसे मंजूरी दी और अब इसे आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है. यह योजना झारखंड सहित पांच अन्य राज्यों में लागू की गई है. इस बीमा योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारियों का भी कवरेज मिलेगा.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें