Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 1 मार्च 2025

बिहार के कई इलको मे भूंकप..अचानक हिलने लगे पंखे, किसी को बेड पर लगे झटके I

बिहार में गुरुवार आधी रात के बाद आए भूंकप से कई जिलों में लोग सहमकर घरों के बाहर निकल गए। लोगों के घरों में पंखे अचानक हिलने लगे तो वे दहशत में आ गए। वहीं, किसी को बेड पर झटके लगे तो नींद से जगकर तुरंत भाग खड़े हुए। पटना, गया से लेकर छपरा, मुजफ्फरपुर, अररिया और किशनगंज तक भूकंप के झटके महसूस हुए। नेपाल सीमा से सटे जिलों में ज्यादा असर देखा गया। भूकंप का का केंद्र नेपाल में रहा। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के सभी जिलों से रिपोर्ट ली। राज्य में कहीं भी भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं…
किशनगंज शहर सहित जिले भर में रात करीब 2 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कुछ पल के लिए लोगों के बीच अलग सा माहौल बन गया। जो लोग अलसुबह नींद से जगे हुए थे, वे झटका महसूस होते ही अपने लोगों को नींद से जगाने लग गए। कई लोग भूकंप आते ही घर से बाहर निकल गए। वहीं, एक-दूसरे से फोन और व्हाट्सएप पर हालचाल भी लेने लगे।
रूईधासा निवासी मुकेश ओझा , पप्पू कुमार भगत एवं बिट्टू दास ने बताया कि भूकंप के दौरान वह घर में सो रहे थे। अचानक से बाथरूम जाने के लिए नींद खुली। हल्का झटका महसूस हुआ। पास में उन्हें एक तार हिलता नजर आया। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग घर से बाहर खुली जगह पर आ गए थे। 
सुपौल जिले में देर रात दो बजकर 33 और 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान ज्यादातर लोग नींद में थे। सुपौल निवासी संजय कुमार ने बताया कि देर रात अचानक बेड पर उसे झटके लगे। इसके बाद वह परिवार संग घर से बाहर खुले मैदान में निकल गए। करीब 5 से 10 सेकेंड तक कंपन महसूस हुआ।
सिमराही के प्रो. बैद्यनाथ भगत, ललित जयसवाल, विप्लव कुमार भगत, विक्की भगत, अमित भगत, राधेश्याम भगत, सुनील साह, अरुण चौधरी, प्रभात झा, अंजू देवी, शोभा देवी आदि ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद वे पूरी रात जगे रहे। दहशत के मारे नींद ही नहीं आ पाई। झटका महसूस होने के बाद घर के पंखे, सहित अन्य सामान हिलते दिखे। 

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें