खरसावां विधायक दशरथ गागराई गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद रहे.
विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खरसावां विस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने का आग्रह किया.विधायक दशरथ गागराई ने सीएम से कल्याण विभाग के कुचाई व खुंटपानी के बड़ाचिरु स्थित अस्पताल में चिकित्सक समेत सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की.विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं होने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया.साथ ही खरसावां,कुचाई व खूंटपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने, खरसावां के हरिभंजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना करवाने,इसके अलावे खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की.
दूसरी ओर विधायक दशरथ गागराई ने विधान सभा में शून्य काल के दौरान कुचाई के कल्याण अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मामला भी उठाया.विधायक दशरथ गागराई ने इस पर राज्य सरकार ध्यानाकृष्ठ कराते हुए कहा कि कल्याण विभाग से संबंधित कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई का संचालन एक संस्था द्वारा किया जा रहा है. अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक ही पदस्थापित है.विशेषज्ञ चिकित्सकों की साप्ताहिक सेवा भी बंद कर दी गयी है.उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में चिकित्सकों की पदस्थापना करवाने की मांग की है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें