Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 25 मार्च 2025

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की छात्राओं का उत्तराखंड शैक्षणिक भ्रमण हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर - 4 की 65 छात्राओं का उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस दौरान छात्राओं ने नैनीताल, कौसानी और रानीखेत के प्रमुख स्थलों का गहन अध्ययन किया ।

छात्राओं ने नैनीताल में नैनी झील का दौरा किया, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और नौका यान के लिए प्रसिद्ध है । इसके अलावा, उन्होंने नैनी देवी मंदिर का भी दर्शन किया, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है । माल रोड पर घूमते हुए उन्होंने स्थानीय बाजार और संस्कृति का भी अनुभव प्राप्त किया । गोलू देवता मंदिर , नीब करोली कैची धाम मंदिर , सरिता ताल , हिमालयन एडवेंचर पार्क आदि स्थलों का भी भ्रमण किया ।

 कौसानी में छात्राओं ने अनासक्ति आश्रम का दौरा किया, जहां महात्मा गांधी ने ‘अनासक्ति योग’ लिखा था । इसके अलावा, कौसानी टी एस्टेट में चाय उत्पादन की प्रक्रिया को भी नजदीक से देखा । हिमालय की बर्फीली चोटी नंदा देवी का नजारा भी छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । इसके साथ ही रानीखेत में छात्राओं ने कालिका मंदिर , गोल्फ कोर्स  में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया ।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने हिमालय क्षेत्र की स्थलाकृति, जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी एवं पर्यटन के प्रभावों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया । इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, कृषि प्रणाली और जल संसाधनों के प्रबंधन पर शोध भी किया । विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस शैक्षणिक यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि , " इस भ्रमण के द्वारा छात्राओं को कक्षा में पढ़ाए गए सिद्धांतों को वास्तविक जीवन में समझने का अवसर मिला । इस तरह के भ्रमण के माध्यम से प्राप्त अनुभव उनके शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राएं न केवल उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से परिचित हुईं , बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव भी प्राप्त हुआ जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इस भ्रमण के  दौरान भूगोल विभाग की शिक्षिका सुश्री प्रीति ,  श्रीमति आरती कुमारी एवं दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमति अमृता कुमारी ने मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका निभाई ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें