चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों में आने और जाने वाले भारी वाहनों को नो एंट्री से विमुक्त करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दो दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चाकुलिया क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री लगाया गया है. चाकुलिया एक छोटा सा औद्योगिक कस्बा है, जहां कुछ राइस मिल एवं साबुन कारखाने हैं. यहां का अधिकतर माल पड़ोसी कस्बों से लोग गाड़ी लेकर माल खरीदारी एवं बिक्री के लिए आते है. अगर सुबह 8 बजे से रात 9 तक नो एंट्री रहेगा तो उनकी खरीदारी एवं बिक्री कैसे संभव होगी. संभवतः वे दूसरे कस्बे की ओर चले जाएंगे. चाकुलिया एक हाथी प्रभावित क्षेत्र है. वाहनों से कच्चे पदार्थ और बने पदार्थ का लोडिंग-अनलोडिंग दिन में ही संभव है. यहां के कल-कारखानों की स्थिति विगत कुछ वर्षों से अच्छी नहीं चल रही. नो एंट्री का सीधा असर यहां के उद्योगों एवं मजदूरों पर पड़ेगा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि यहां रिंग रोड का निर्माण कराया जाय. ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों का परिचालन चाकुलिया नगर क्षेत्र से ना होकर बाहर से बाहर ही हो जाए. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य चार-पांच जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी जाय तो बहुत हद तक ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो जाएगी. यहां के उद्योगों और मजदूरों के हित में स्थानीय कल कारखाना में आने और जान वाली सभी प्रकार की गाड़ियों को नो एंट्री से विमुक्त किया जाना जरूरी है. इस मौके पर संघ के सचिव दीपक कुमार झुनझुनवाला, परमेश्वर रुंगटा, सुभाष लोधा, विनय कुमार रूंगटा, आनंद सेकसरिया, विशाल लोधा, केशव रूंगटा आदि उपस्थित थे.
रविवार, 23 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» चाकुलिया: लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर मोहंती को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री से मुक्त करने की मांग की
चाकुलिया: लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर मोहंती को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री से मुक्त करने की मांग की
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें