बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग की. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र एक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र है जहां से जिला अस्पताल तथा अनुमंडल अस्पताल की दूरी क्रमशः 90 तथा 40 किलोमीटर है. विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिशु रोग चिकित्सक एवं स्त्री रोग चिकित्सक के नहीं होने के कारण लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर घाटशिला या जमशेदपुर जाना पड़ता है. उक्त विधानसभा क्षेत्र में कोई निजी चिकित्सालय भी नहीं है जहां स्त्री रोग या शिशु रोग का इलाज हो सके. ऐसी स्थिति में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित चाकुलिया एवं बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक स्त्री रोग एवं शिशु रोग चिकित्सकों की पदस्थापना की अति आवश्यकता है.
साथ ही विधायक ने गुड़ाबांदा उप स्वास्थ्य केदो में भी चिकित्सक के पदस्थापन के लिए मंत्री से गुहार लगाई. विधायक ने कहा कि गुड़ाबांधा एक बीहड़ क्षेत्र हैं, जहां की जनता अभी भी विकास से कोसों दूर हैं. सही मायने में गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में अभी तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ एक उपस्वास्थ्य केंद्र स्थित है, जहां कोई चिकित्सक नियुक्त नहीं है. मंत्री इरफान अंसारी ने विधायक को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द अस्पतालों में डॉ उपलब्ध कराया जाएगा.
शुक्रवार, 21 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन करने की मांग की
विधायक समीर मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर चाकुलिया तथा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पदस्थापन करने की मांग की
संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह,देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें