बहरागोड़ा नेताजी शिशु उद्यान समीप स्थित शाखा मैदान में 7 मार्च को आशीर्वाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में सामूहिक विवाह होगी.जिसमें 19 अलग-अलग विवाह मंडप में 19 वर–वधू का विवाह संपन्न होगी. विवाह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां अलग-अलग विधि से अलग-अलग ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा. समझ में लगभग 20000 लोग आमंत्रित किया गया है. सामूहिक विवाह अनुष्ठान में श्री श्री निगमानंद सरस्वत आश्रम से बारात निकलेगी. रामगढ़ का बाजा बजेगा. बारात बहरागोड़ा मुख्य बाजार का परिभ्रमण कर विवाह मंडप पहुंचेगी. परिजनों के मनोरंजन के लिए संगीतानुष्ठान होगी. इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रति भोज का भी आयोजन होगा इसमें हजारों लोग शामिल होंगे सामूहिक विवाह में बेटियों को विभिन्न प्रकार के सामग्री देकर विदाई दी जाएगी. डॉ गोस्वामी ने कहा कि लाडली बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बहरागोड़ा के लोग काफी उत्साहित हैं.बहरागोड़ा की जनता का असीम स्नेह के कारण लगातार 9 वर्षों से गरीब माता-पिता के सुपुत्रियों का विवाह आयोजित हो रहा है. जहां जाति से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज बेटियों के कन्यादान में उपस्थित होंगे. अब तक 200 से अधिक बेटियों का शादी हो चुका है.
गुरुवार, 6 मार्च 2025
Home »
» बहरागोड़ा शाखा मैदान मे विवाह को लेकर सारी तैयारियां
बहरागोड़ा शाखा मैदान मे विवाह को लेकर सारी तैयारियां
बहरागोड़ा संवाददाता देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें