Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड मे प्रखंड सम्मेलन का आयोजन....

संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा शिशु उद्यान (पार्क) परिसर पर शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक समीर महंती उपस्थित थे। श्री महंती ने दीप प्रज्वलित कर तथा झामुमो का झंडा उत्तोलन करके सम्मेलन का उदघाटन किया।उन्होंने चुने गये नये कमेटी को बधाई दी और संगठन को पहले से भी द्यादा मजबूत करने की सलाह दी. सम्मेलन में झामुमो की बहरोगाड़ा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें बहरागोड़ा प्रखंड का 26 पंचायत के नवनिर्मित अध्यक्ष तथा उपाध्यक्षों ने वोटिंग के माध्यम से असित मिश्रा को प्रखंड अध्यक्ष चुने गये। असित मिश्रा सातवीं बार प्रखंड अध्यक्ष बने.इसके साथ ही गुरुचरण मांडी को प्रखंड कमेटी का सचिव बनाया गया. तथा कोषाध्यक्ष के रूप में मिंटू पाल को बनाया गया.पर्यवेक्षक के रूप में सुनील महतो, पिंटू दत्त,भगराय मंडी थे. देखरेख करने के लिए मोहन कर्मकार,रामदास हसदा थे. मौके पर निर्मल दुबे, शमल मैति,अरुप गिरी, राजू महंती, जादूपाती राणा,सुमित माति, अर्जुन पूर्ति, टिंकू महंती, सुब्रत पानी, दीपक महापात्र, मदन मन्ना, अरुण बारीक़, देवीदत्त उपाध्याय,तापोस घोष आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें