बरसोल : ब्राह्मणकुंडी गांव में मां शीतला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर पांचबढ़िया रागड़ो नदी तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ माता शीतला मंदिर पहुंचीं.
इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में शीतला मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित शक्ति पद मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता शीतला की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. भक्तों ने देवी की आराधना करते हुए भजन-कीर्तन किया.
रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कलश यात्रा आयोजित होने से गांव में आज चूल्हे नहीं जेल. बताया गया कि आने वाले तीन दिन तक गांव के सभी लोग मांस मछली तथा प्याज लहसुन का सेवन नहीं करेंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए दीनबंधु मैति,सुधीर मंडल, तपन सेन, शशांक बुधुक, छतन प्रधान, मलय बाड़ी, अशोक प्रधान, सपन मंडल, शमल मैति सुमित कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें