बरसोल अंतर्गत पारुलिया व खांडामौदा गांव में होली शुरू होने से पहले दिन गुरुवार को झांकी की समेत होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित की गई.इस दौरान पारूलिया गांव के श्याम मंदिर प्रांगण में व खांडामौदा के क्लब में से बैंड बाजा के साथ होलिका दहन किया गया ,इस होलिका दहन में गांव के महिला और पुरुष मिल कर राधा कृष्ण की मूर्ति को पूरे गॉव में भर्मण कराए. बच्चों को आकर्षक झांकी के लिए सजाया गया था. झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.फिर मंदिर प्रांगण में होलिका दहन कर होली की शुरुआत किया गया.फिर शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए सभी लोग एकजुट हुए.जिसमें गॉव के बच्चे और बूढ़े बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया .कमिटी के मुताबिक होलिका दहन उत्सब में जब परिकर्मा निकाला जाता है तब किसी किसी घर से मूर्ति को पूजा करने के लिए महिलाओं ने ब्रत भी रखते हैं. मौके पर डीजे समूह के सभी सदस्यों उपस्थित थे. मौके पर पुजारी सुशांत कर, असीस सतपती, मोनोरंजन गिरी,हरिपद पाल, रतिकांत सीट, उमा शंकर बेरा, तुसार कांति बेरा, निर्मल मंडल, मृत्युंजय बेरा,मदन बेरा
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
पारुलिया व खाडामौदा होली शुरू होने से ही पहले दिन गुरुवार को झांकी की समेत....
संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें