Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 9 मार्च 2025

सरायकेला मे दो अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। एक सड़क दुर्घटना तथा एक आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।


सरायकेला। सरायकेला।सरायकेला मे दो अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। एक सड़क दुर्घटना तथा एक आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।
पहली घटना-
 सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर टंगरानी के समीप अज्ञात हाईवा की टक्कर से 27 वर्षीय बुधराम सोय नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना शाम 6:45 बजे के आसपास की है। मृतक कुचाई निवासी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरायकेला पुलिस को इसकी जानकारी दी उसके बाद पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और शव को जप्त करते हुए सरायकेला सदर अस्पताल लिए आई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

दूसरी घटना-
सीनी ऑपी क्षेत्र बांकसाई पाठक के पास हुई है।ट्रेन के आगे कूद कर 20 बीजू मंडल नामक युवक ने आत्महत्या कर ली ।बीजु मंडल के पिता का नाम अभय मंगल है तथा वह खरसावां थाना क्षेत्र के दीत साही गांव का है। घटना दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है।

 वह कोलाबिरा के एक कंपनी में काम करता था ,काम समाप्ति के पश्चात बाइक से घर लौट रहा था ।कुछ प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि जैसे ही बांकसाई फाटक के पास बीजू मंडल पहुंच बाइक खड़ा कर ट्रेन की प्रतीक्षा करने लगा थोड़ी देर में ट्रेन गुजरने लगी तो ट्रेन के आगे कूद गया ।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें