IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने रविवार को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद तक खिंचे एक बेहद रोमांचक IPL मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे.
महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में मैच फिनिश नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने पर महेंद्र सिंह धोनी के आलोचक उन पर सवाल उठा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ IPL मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात की.
स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए वह कहां और किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय किया जाएगा.
फ्लेमिंग ने कहा, 'हां, यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है. वे पूरे 10 ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं.'
क्या इसका मतलब यह है कि धोनी चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं? फ्लेमिंग ने जल्दी ही इस बात को शांत करते हुए कहा कि वह फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. फ्लेमिंग ने कहा, 'मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान (नेतृत्व और विकेटकीपिंग में) हैं. उन्हें (धोनी) 9-10 ओवरों में खिलाना उचित नहीं है. उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. वह 13-14 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं. धोनी खुद देखते हैं कि स्थिति क्या है. मैदान पर कौन है, वह इस बात पर निर्भर करता है.'
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें