Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 4 मार्च 2025

पॉलिटेक्निक में एच एफ सी एल , हैदराबाद का कैंपस ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न,

बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक में एच एफ सी एल , हैदराबाद का कैंपस ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न, 126 छात्रों ने लिया भाग बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4 मार्च 2025 को एच एफ सी एल, हैदराबाद द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 126 छात्रों ने भाग लिया। इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 92 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 34 छात्र शामिल रहे। इस भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व एच एफ सी एल  की ओर से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया, जिनमें एजीएम-प्रोडक्शन अभिजीत प्रताप शाहपुरे, मैनेजर-क्वालिटी बाजीराव पोपट कोटकर, मैनेजर-एच आर मनोज कुमार पुरम और जीईटी-प्रोडक्शन के. आर. नितीश शामिल थे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, उप-प्राचार्य, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी सहित विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें