विधानसभा बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान शनिवार को विधायक समीर मोहन्ती ने उत्क्रमित उच्च-विद्यालयों में लिपिक व आदेशपाल की नियुक्ति का मुद्दा उठाया. उन्होने कहा कि झारखण्ड में छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. परंतु इन उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिये कर्मियों की नियुक्ति नहीं हुई है. फलस्वरूप शिक्षकों को विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझ कर रह जाना पड़ रहा है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है.
शनिवार, 22 मार्च 2025
Home »
Bahragoda
» विधायक समीर कुमार ने विधानसभा में उत्क्रमित हाई स्कूलों में लिपिक और आदेशपाल के पदस्थापन की मांग की
विधायक समीर कुमार ने विधानसभा में उत्क्रमित हाई स्कूलों में लिपिक और आदेशपाल के पदस्थापन की मांग की
विश्वकर्मा सिंह, देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें