चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नामोपाड़ा निवासी कनक चंद्र दास के एकलौते पुत्र जीतेन दास (32) ने घर की सीढ़ी घर में रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना विगत रात्रि की बताई जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रविवार की सुबह शव को फंदे से लटकते हुए युवक की मां सरस्वती दास ने देखा था. घटना की सूचना पाकर थाना के एसआई सुकलाल हांसदा पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.
रविवार, 16 मार्च 2025
Home »
चाकूलिया
» चाकुलिया: नामोंपाड़ा निवासी युवक जितेन दास ने रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर किया आत्महत्या
चाकुलिया: नामोंपाड़ा निवासी युवक जितेन दास ने रस्सी के सहारे फंदे में लटक कर किया आत्महत्या
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें