बरसोल : एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत खंडामौदा के केसीसी संस्कृत स्कूल में एक दिवसीय स्वास्थ्य केम्प आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता स्कूल के एचएम सच्चिदानंद सतपती ने किया.उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग के बच्चों के बीच आयरन की गोली खिलाने का कार्यक्रम रखा गया है. इसे खिलाने में शिक्षकों का योगदान अहम है.
आयरन की गोली इसलिए जरूरी है कि बच्चों का शरीर तंदरूस्त हो. साथ ही उनका शारीरिक विकास भी सही से हो. इस पूरे प्रोग्राम में शिक्षा विभाग को सहयोग करने के लिए आइसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग सहयोग कर रही है. आयरन की दवा खिलाने का यह कार्यक्रम किशोर उम्र के बच्चों के लिए तय की गई है. जिसमें सभी शिक्षकों का योगदान अहम होगा.बच्चों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की दवा भी खिलाई जानी है. इस कार्यक्रम में एएनएम शकुंतला महतो ,उषा रानी बेरा,अंगूरी नायक,सुकांति बेरा आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें