झारखंड विधानसभा के शून्य काल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य भर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिका बहनों को विगत पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं करने और असुरा मॉडल स्कूल के सामने पक्की सड़क बने पगडंडियों पर चलकर स्कूल व कॉलेज जाने का मामला उठाया।
विधायक ने विधानसभा के सदन में मामले को रखते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिका बहनों को विगत पांच माह से मानदेय नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप इन्हें काफी कठिनाइयो से जूझना पड़ रहा है। इस सदन के माध्यम से सरकार से यह मांग किया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिका बहनों को 5 माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए।
सदन में मांग रखते हुए विधायक ने खरसावां के असुरा मौजा स्थित मॉडल स्कूल व मॉडल डिग्री कॉलेज जाने के लिए पक्की सड़क बनाने की मांग की है। विधायक ने सरकार से मांग की कि इन शैक्षणिक संस्थानों तक शीघ्र सड़क निर्माण कराया जाए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें