Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 16 मार्च 2025

चाकुलिया: माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह 


चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि प्रखंड के माझी परगाना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष फागु नाथ हांसदा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई थी. इस दौरान विगत 10 मार्च को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सदन में उक्त बढ़ोतरी का मुद्दा सरायकेला-खरसावां जिला के तर्ज पर 4000 रुपए प्रति माह पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भुगतान करने की बात कही थी. ग्राम प्रधानों ने कहा कि विधायक द्वारा सम्मान राशि में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाना स्वागत योग्य है. इस मौके पर सोनाहारा के ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र महाली, भारत सिंह मुंडा, सिंगराई मांडी, रतनलाल किस्कू, तापस पाल, महादेव नायक, गौरांग नायक, परमेश्वर सोरेन, शोभाराम किस्कू, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, राजा बारीक आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें