Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 12 मार्च 2025

यज्ञ कुंड में पवित्र अग्नि अधिष्ठापन के साथ विश्व कल्याण निमित्त पांच दिवसीय गीता यज्ञ का शुभारंभ

प्राचीन बाना टांगरानी राम बाबा आश्रम में पांच दिवसीय गीता यज्ञ के द्वितीय दिवस प्रातः वृहद आकार में सूर्य मंडल बनाकर विधि अनुसार सूर्य पूजा हुई उसके बाद पूज्य गौ माता का पूजा कर 33 कोटी देवी देवताओं का पुजन किया गया 
तदुपरांत कुंड में स्थापित सभी मंडलों के देवताओं विधि विधान से पूजा करके समस्त देवताओं का आवाहित किया गया 
एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ कुंड में पवित्र अग्नि अधिष्ठापन कर विधिवत पांच दिवसीय गीता यज्ञ का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम के महंत चंदन बाबा राम बाबा आश्रम के महत मृत्युंजय बाबा मोटा बाबा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी पंचानन रावत काजल प्रधान भागीरथी परीक्षा विजय लाल मोटा बाबा एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें