आज दिनांक 1/03/25 को बॉटनी एवं भौतिकी विभाग के द्वारा साइन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर बी ०एस०सी प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी एवं पोस्टर लगाए गए। माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने साइन्स डे के अवसर पर छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा विज्ञान विषय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
हमारी छात्राएँ इतनी सक्षम है इस विषय के संबंधित क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहीं हैं। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० एच० एल० यादव (NIT) उपस्थित थे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।
कुलसचिव श्री राजेन्द्र जायसवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता प्रो० एच० एल यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है।
इतना ही नहीं रिसर्च की भी काफी संभावनाएँ हैं। धन्यवाद ज्ञापन बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ०सलोमी कुजूर द्वारा दिया गया । इस अवसर पर डॉ रुपाली घोष, श्रीमती बी जया लक्ष्मी अन्य विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें