Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

सरायकेला स्थित सरकारी दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को प्राचीन बजरंग बलि आंखडा समिति को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई

सरायकेला रिपोर्टर सुशील षाड़ंगी
सरायकेला स्थित सरकारी दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को प्राचीन बजरंग बलि आंखडा समिति को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता सत्यनारायण अग्रवाल ने की बैठक मैं मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी उपस्थित रहे यहां रामनवमी जुलूस पर विचार विमर्श किया गया निर्णय लिया गया कि इस बार रामनवमी के बजाय दसमीं के दिन सात अप्रैल को जुलूस निकाला जायेगा 
बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड से मिलकर सदस्य बनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया, 6 अप्रैल को पूरी विधि विधान पूर्वक बजरंगबली जी का पूजा अर्चना किया जाएगा। मौके पर अभय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शिव कर्मकार, मनोज लोहार, भोला मोहंती, प्रतिक सतपथी, मनोज पाल, दीपक राणा, छोटेलाल साहू, पिंटू पाथाल, सौरव साहु, अविनाश कवि, विकास कुमार दारीधा, सहित काफी संख्या में बजरंग भक्तों उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें