Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 25 मार्च 2025

खरसावां : विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन का मांग की

खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन का मांग की है। 
विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा सदन में शून्य काल के दौरान मामला उठाते हुए कहा कि सरायकेला खरसावां की धरती छ ऊ नृत्य के लिए विश्वविख्यात है छ ऊ नृत्य कला की सरकार के स्तर से संरक्षण देने के उद्देश्य से सन 1961 में सरायकेला के राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र को स्थापना की गई थी जिसमें निर्देशक समेत 5 पद सृजित हें।
 अभी हाल के दोनों में सभी पद रिक्त हो गए है इन पदों पर कार्यरत सभी कर्मी निवृत्त हो चुके है, विधायक दशरथ गागराई ने सरकार से छ ऊ कला नृत्य कला की संरक्षण देते हुए राजकीय छ ऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में सभी सृजित पदों पर नियमित पदस्थापन की मांग की है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें