बाहरागोड़ा: मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकड़ा गांव में बीते रात एक हाथी ने धान की फसल को पूरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों में चिनमय नायक, धर्मानंद नायक, शंभु नाथ मुर्मू, कल्पना नायक, जगदीश नायक समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं, जिन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, हाथी अचानक खेतों में घुस आया और बड़ी मात्रा में तैयार फसल को नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरने से बेहद दुखी हैं।
मुआवजे की मांग पर जोर
पीड़ित किसानों का कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और इस नुकसान के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को कुछ राहत मिल सके।
हाथी आतंक से परेशान हैं ग्रामीण
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले भी कई बार हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद की हैं। बावजूद इसके, वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से अपील की जा रही है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
बुधवार, 19 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» मानुषमुड़िया में हाथी का कहर: सोनाकड़ा गांव में धान की फसल रौंदी, किसानों को मुआवजे की....
मानुषमुड़िया में हाथी का कहर: सोनाकड़ा गांव में धान की फसल रौंदी, किसानों को मुआवजे की....
बहरागोड़ा संवाददाता :-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें