झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने भारतीय समाजवादी राजनीति के प्रखर नेता, गांधीवादी विचारधारा के समर्थक, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रवि राय की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. षाड़ंगी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने रवि राय के समाजवादी विचारों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हुकुम महतो, रिकि षडंगी, विनन्द जाना, सनत कर, सुदीप पहनायेक, सागीर हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. रवि राय का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा का आदर्श उदाहरण रहा है। वे हमेशा कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें