जमशेदपुरः पार्षद रहते अपना अंगदान करने वाली सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा को मंगलवार को जमशेदपुर सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पॉल ने भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने श्रीमती शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सिविल सर्जन डॉ शाहिर पॉल ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होकर अंगदान करना अपने आपमें साहसिक कदम है.
नीतू शर्मा ने आम लोगों के लिए एक नजीर पेश किया है. इससे कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
मालूम हो कि नीतू शर्मा ने पार्षद रहते 27 अगस्त 2022 को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को अपना अंगदान किया था. इसके साथ ही उन्होंने अंगदान करनेवाली पहली जनप्रतिनिधि बनने का कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज किया है. इस मौके पर डॉ जोगेश्वर प्रसाद, कैलाश पाठक आदि मौजूद थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें