बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा : बरसोल अंतर्गत केसीसी स्कूल खंडामौदा में स्कूल के एचएम सच्चिदानंद सतपती के अध्यक्षता में परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशित हुई. इस दौरान 11 छात्र-छात्राओं को उच्चतर कक्षा में पढ़ाई करने हेतु विदाई दिया गया. इस दौरान कक्षा 1 के नंदिता बेरा प्रथम, विवेक बेरा द्वितीय, कक्षा 2 के रोहन सतपति प्रथम, अनुष्का देहुरी द्वितीय, कक्षा 3 के सौरभ बेरा प्रथम, अजय भगत द्वितीय,कक्षा 4 के देबीका दलाई प्रथम, सागर मुण्डा द्वितीय, इसी तरह कक्षा 5 के राज कुमार भगत प्रथम, समीर पाईकिरा द्वितीय स्थान अर्जित की है. मौके पर उषा रानी बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें