Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 10 मार्च 2025

एमजीएम थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

रिपोर्ट - नविन प्रधान जमशेदपुर :

 जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी और हुड़लुंग के बीच रविवार को खनन विभाग की टीम व एमजीएम पुलिस की संयुक्त जांच में बालू लदा एक हाइवा (जेएच-05 डीएल 1534) पकड़ा गया, जबकि हाइवा का इस्कॉर्ट कर रहे एक कार (जेएच 05 डीएम 4593) को भी जब्त किया गया. पूछताछ में हाइवा चालक रामदास बेसरा गालूडीह का रहने वाला बताया, जबकि कार मालिक ने अपना परिचय अमित कुमार पांडेय डिमना रोड का रहने वाला बताया. माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के लिखित बयान पर हाइवा चालक रामदास बेसरा और अमित कुमार पांडेय के खिलाफ एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जब्त संपत्ति का मूल्य 29.10 लाख रुपये हैं. इधर, पूछताछ में हाइवा चालक रामदास बेसरा ने गत वर्ष मार्च में बालू के अवैध कारोबार में पकड़े जाने पर जेल जाने की बात स्वीकार की, सोमवार को फिलहाल दोनों को मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें