Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 5 मार्च 2025

बहरागोड़ाः अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर सीपीआई(एम) पार्टी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

संवाददाता :देबाशीष नायक 
बहरागोड़ाः   बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर  सीपीआई(एम) पार्टी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन  बुधवार को सौंपा गया . जिसमें मांग की गई है कि अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास  निर्माण से पूर्व लाभुक के खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या आदि की जांच के उपरांत ही भवन निर्माण किये जाएँ.
जिसमें  जमीन संबंधित अड़चने दूर हो जाएंगे. क्योंकि प्रखंड क्षेत्र में  कई ऐसे लाभुक है  जिनके जमीन संबंधित अड़चन रहने के बावजूद भवन निर्माण किया जा रहा है. इस मौके पर  सीपीआई(एम)अंचल कमेटी सचिव चितरंजन महतो, पार्टी के झारखंड राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो, साधन नायेक, सुकुमार राना आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें