बहरागोड़ा अंतर्गत बनकटा पंचायत के पास बारणीपाल बालू घाट का शुक्रवार को सरकारी विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में एस डी एम सुनील चाँद, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक ,सीओ राजा राम मुण्डा, बाहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा आदि शामिल थे. बताया गया कि बर्नीपाल बालू घाट पर बड़े पैमाने पर बालू का खनन करने के लिए स्वर्णरेखा नदी की धारा मोड़ दी गई है.उसके बाद बालू उठाओ करने के लिए नदी की धारा मोड़ने के लिए पत्थर और बालू से बांध बना दिया गया है.इसके बाद सड़क भी बना दिया गया है. इस घाट से बालू खनन और बिक्री की जिम्मेदारी झारखंड खान तथा भूततत्व विभाग ने जेएसएमडीसी को दिया है. शुक्रवार को बालू घाट से सरकारी पदाधिकारी द्वारा जेएसएमडीसी के अधिकारी को बुलाया गया था लेकिन किसी कारणवश उन्होंने उपस्थित नहीं हो पाने से करीब 2 घंटा वहां रहने के बाद बापस चले गए. बताया गया की उक्त जगह में बहुत ही अत्यधिक मात्रा में बालू रखा गया है. जांच पड़ताल करके आगे की करबाई की जाएगी.
शुक्रवार, 7 मार्च 2025
Home »
बहरागोड़ा
» संबंधीत विभाग से के उच्च अधिकारियों द्वारा बारणीपाल बालू घाट का किया गया निरीक्षण
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें