Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 मार्च 2025

खंडमौदा स्कूल मे खेल महोत्सव के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

बसोल : बरसोल अंतर्गत केसीसी संस्कृत स्कूल खंडमौदा में खेखंडमौदा में खेल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.ल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उक्त खेल महोत्सव पर गणित दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से  राज कुमार भगत, चतुर्थ से  देबीका दलाई, तृतीय से सौरभ बेरा, इसीतरह कक्षा द्वितीय से महेश देहुरी,प्रथम के बिबेक बेहेरा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में समीर पाईकिरा, जबा कालिंदी,सागर मुण्डा ने जीत कर अपना नाम रोशन किया.बताया गया की छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर उषा बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा, संजूक्ता बेरा,तुहिन सतपति आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें