जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है । उस व्यक्ति का शव सूर्य मंदिर के सामने कांटा मैदान में मिला जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति को किसी पत्थर से कूचकर मारा गया हो ।मृतक की पहचान बिजय कुमार नंद्राजोग उर्फ रिंकू के रूप में हुई है
।वह बागुनहातु रोड नंबर-1 का रहने वाला था और साकची फल मार्केट में काम करता था। कुछ लोगों ने मैदान में शव पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना ईंट और कुछ अन्य सामान बरामद किया है ।फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें