
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा।प्रखंड के तिलो चौक में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो बच्चों को टक्कर मार कर पलट गया है. सूत्र के मिली खबर मुताबिक गुरुवार सुबह बालू लोड करके एक ट्रैक्टर तिलो चौक होते हुए जा रहा था.उसी समय ट्रैक्टर चालक द्वारा अपना नियंत्रण खो देने के बाद उसी गांव के ही गौतम पानी ( बर्ष 15 ) व रूपा राउत ( बर्ष 17 ) को टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद ट्रैक्टर टोली समेत बिजली के खंभा को टक्कर मारते हुए वहीं पर पलट गया.

इस वजह से बिजली का खंबा भी टूट कर गिर गया तथा कई घरों में बिजली के उपकरण ठप हो.उक्त दुर्घटना के बाद आनन फानन में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायल बच्चे को बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार. बालू लोड करके ट्रैक्टर कहां जा रही थी ।पुलिस इसका जाँच कर रही है. ग्रामीण का कहना है कि ट्रैक्टर का चालक नशे में धुत था इसीलिए वह दुर्घटना घटी.दो घायल ठीक है.

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें